चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
ग्राम परसा महन्थ फरेंदा निवासी नागेन्द्र प्रसाद ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके 20 वर्षीय पुत्र अमित को जानबूझकर वाहन से कुचल दिया गया। आरोप लगाते हुए चालक विक्रान्त अग्रहरी पुत्र पारस अग्रहरी, निवासी गोला, आनन्दनगर) पर हत्या की नियत से कार (नम्बर 56 ए एन 5638) से सीधे बेटे पर चढ़ाने का आरोप लगाया है। घटना बीते 21 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे की हैं। अमित जिया शाकर वर्क्स पर मजदूरी करता था, अपने दूकान के बाहर खड़ा था तभी आरोपी की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे अमित के सिर पर गंभीर चोटें आई और पैर तीन स्थानों से टूट गया है। घायल होंने से अमित जिंदगी और मौत से अस्पताल में जंग लड़ रहा हैं और हालत नाजुक बनी हुई हैं। परिवार ने न्याय व त्वरित पुलिस कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि हमें तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



