छठ पूजा स्थलों पर ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
मातहतो को दिया आवश्यक निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज में आगामी छठ पूजा की तैयारी को लेकर आज शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल एवं अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, सफाई कर्मचारियो को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
छठ पूजा को देखते हुए अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सभी सफाई कर्मियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियो के साथ एक बैठक भी की उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि आगामी छठ पूजा के आयोजन में किसी प्रकार की समस्या , गंदगी न हो ।छठ पूजा स्थलों पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था , जगह-जगह पर कैंप लगाने का भी निर्देश दिया।
अंत में अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा लंबे समय से चली आ रही परंपराएं ,धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारी सभ्यता की प्रतीक रही है ,इसलिए इन आयोजनों को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने पर जोर भी दिया ताकि लंबे समय से चली आ रही अनवरत परंपराएं समाज में बने रहें।



