उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

खेलों से नेतृत्व कौशल का होता है विकास- बजरंग बहादुर सिंह

सांसद एवं विधायक ग्रामीण खेल स्पर्धा दुबौलिया में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया उद्घाटन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महाराजगंज ।

स्थानीय बृजमनगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा दुबौलिया में स्थित एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में सांसद एवं विधायक ग्रामीण खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भा ज पा नेता एवं पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने किया।

विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुआ। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “खेलों के माध्यम से युवा न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं, बल्कि नेतृत्व कौशल और टीम भावना भी विकसित करते हैं।” उन्होंने इस आयोजन को जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने का बड़ा मंच बताया।खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। दर्शकों की तालियों और जयकारों ने माहौल को और रोमांचक बना दिया। खेल प्रेमियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।इस बार सांसद खेल स्पर्धा को संसदीय क्षेत्र स्तर और विधायक खेल स्पर्धा को विधानसभा क्षेत्र स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया है। इस बदलाव से प्रतियोगिताओं का दायरा और प्रभाव दोनों बढ़ा है।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने युवा खिलाड़ी प्रथम पुरस्कार विजेता प्रभाकर को शील्ड एवं प्रमाण पत्र के साथ मेडल देकर उत्साह वर्धन किया गया द्वितीय पुरस्कार कुमारी अनुष्का को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इस दौरान प्रबंधक पंकज कुमार यादव, पी टी आई विशाल द्विवेदी, शैलेश पांडे,उमेश चंद,ए डी ओ पंचायत गुलाब पाठक, ब्लॉक प्रमुख उदय राज पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर योगेंद्र यादव छोटू सिंह गुलाब चौरसिया सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, सभासद झीनक विश्वकर्मा, जेपी गौड़, मुन्नू दूबे सहित जिले के कई प्रमुख अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी ने आयोजन को और अधिक खास बना दिया। सभी खेल प्रेमियों ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!