क्षेत्राधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा के सम्बन्ध में दिया निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
स्थानीय नगर पंचायत बृजमनगंज में फरेंदा क्षेत्र के अधिकारी और बृजमनगंज थानाअध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सहित शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान घाटों की व्यवस्था करने वाले मातहतो छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा निर्देश सहित सुविधा प्रदान करने के लिए दिशा निर्देशित किया
क्षेत्राधिकारी बृजमनगंज पहुंचकर सर्वप्रथम ठाकुरद्वारा पोखरा, साहब का शिवालय एवं पोखरा फुलमनहा,बांग्ला चौराहा, मिश्रौलिया, धानी सहित अन्य जलासियों ,नदी घाटों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सही करने पर जोर दिया। जिन नदी घाटों पर पानी अधिक गहरा है वहां मजबूत बैरिकेडिंग करने को कहा और लोगों को सुझाव दिया कि वह गहरे पानी में ना जाएं अन्यथा अप्रिय घटनाएं घट सकती हैं। क्षेत्राधिकारी महोदय ने सभी घाटों को नगर पंचायत या ग्राम पंचायत की ओर से प्रकाशित करने का सुझाव भी दिया ताकि छठ व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।यदि संभव हो तो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं और प्रशासन अपनी व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखें।



