छठ पूजा के लिए विभिन्न प्रकार के फलों एवं अन्य सामानों से दुकानें दुल्हन की तरह सजी।
चौराहों पर कतार में सजी दुकानों से चौराहे हुए जगमग।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज।
महाराजगंज में छठ पूजा को लेकर जनता में अति उत्साह है जिले क के महाराजगंज, फरेंदा, नौतनवा, घुघली, पनियरा, परतावल, नगर पंचायत बृजमनगंज सहित चारों तरफ छोटे छोटे चौराहों पर छठ महापर्व को देखते हुए विभिन्न प्रकार के फलों एवं अन्य पूजा सामग्री से दुकाने दुल्हन की तरह सजी हुई है।
छठ व्रत करने वाली महिलाओं एवं उनके परिजनों तरह तरह की सामग्री खरीदी जा रही है जिससे पूरे नगर में चहल-पहल बढ़ गई है। अनेक प्रकार के ऐसे फल जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है दूसरे प्रांतों से मंगाए गए हैं जिन्हें लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं। आम लोग उन फलों के नाम भी नहीं जानते और खरीदने के लिए दुकानदारों से पूछना पड़ रहा है। दुकाने लोगो आकर्षित कर रही है। संवाददाता द्वारा दुकानदार दुर्गेश मद्धेशिया से पूछने पर बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुकानें पूरी तरह सजी हुई है, अनेक प्रकार के फल अनेक मंडियों से लाकर जनता की सेवा के लिए लगाया गया है, लेकिन फलों के दाम अन्य वर्षो की तरह सस्ते हैं बहुत महंगे नहीं है। छठ व्रतियों से चहल-पहल से पूरा नगर भरा हुआ है। रविवार से ही व्रत की शुरुआत होगी जो मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हो जाएगा। कुल मिलाकर छठ पर्व को लेकर क्षेत्र की जनता में अति उत्साह दिख रहा है और प्रशासन भी जनता की सुरक्षा में मुस्तैद है।



