मां भद्र काली की पूजा अर्चना और दर्शन के बाद नगर भ्रमण में शामिल हुए पूर्व मंत्री।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज में महाकाली के डोले के भ्रमण के साथ पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी एवं सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान एवं प्रत्यासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप चौधरी माता काली की पूजा अर्चना की और डोले के साथ नगर भ्रमण भी किया।
श्री चौधरी ने अपने निजी नगर कार्यालय बृजमनगंज पहुंचने पर पूर्व मंत्रीअमर मणि त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी को फूल मालाओं से स्वागत किया।
नगर भ्रमण के साथ दोनों नेताओं ने दीपावली एवं महा छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी और लोगों के कुशल क्षेम पूछे
लोग अपने पुराने नेता को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न दिखे। युवा लोग अपने युवा नेता पूर्व विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी को अपने बीच पाकर फुले नहीं समा रहे थे ।चारों ओर माता जी के जयकारे साथ इनके भी नारे लगाए जा रहे थे। इस अवसर पर दिलीप मणि त्रिपाठी, करन चौधरी , साबिर अली, गणेश कुमार जायसवाल, अजय कुमार, संतोष कुमार राय, रवि वर्मा, मुरलीधर त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह, सहित सैकड़ों लोग उनके साथ शामिल रहे।



