उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
दस लाख के बकायेदार की हुई कुर्की।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर महराजगंज।
फरेंदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा सर्वजीत में एक बड़े बकायेदार की अचल सम्पत्ति की कुर्की हुई है।बताया जाता है कि फरेंदा सर्वजीत निवासी शिवंकर पुत्र पाथर भूमि विकास बैंक का बड़ा बकायादार था। जिससे राजस्व की क्षति हो रही थी। शनिवार को उपजिलाधिकारी फरेंदा के आदेश निर्देश पर नायब तहसीलदार फरेंदा अंकित अग्रवाल अपने संग्रह अमीन की टीम लेकर पहुंचे बकाया भुगतान न देने पर उसकी अचल संपत्ति की कुर्की कर दी। उक्त टीम में रामलोरिक कमलेश,व छट्ठू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



