उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
आस्था एवं सूर्य उपासना का लोक पर्व, महाराजगंज में ब्रती महिलाएं रखती हैं सूर्य षष्ठी का उपवास।
छठ महापर्व का दूसरा दिन, आज खरना, तैयारियां उत्कर्ष पर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, महराजगंज।
महाराजगंज जनपद में दूसरे दिन आज खरना के रूप में मनाया जा रहा है । इस दिन महिलाएं विशेष रूप से पूजा अर्चना करती हैं और उपवास रखती हैं । भारती महिलाओं में छठ महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है ।
हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख और पवित्र त्योहार में से एक छठ पूजा चार दिनों तक अत्यंत श्रद्धा नियम और शुद्धता के साथ मनाई जाती है यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की आराधना को समर्पित होता है।
छठ पर्व का दूसरा दिन खरना या लोढंडा के नाम से जाना जाता है। यह दिन व्रत और शुद्धता के साथ भक्ति का प्रतीक माना जाता है। जब ब्रती महिलाएं पूरी निष्ठा के साथ उपवास रखती हैं और विशेष प्रसाद तैयार करते हैं। यह प्रसाद घाट उपासना के बाद उपस्थित जनों में श्रद्धा के साथ बांटा व ग्रहण किया जाता है।



