आरक्षी आलोक की सूझबूझ से बची महिला की जान।
रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या का महिला ने किया था प्रयास ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, आनन्द नगर महराजगंज।
फरेंदा क्षेत्र में तैनात पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के आरक्षी आलोक सिंह ने अपनी सूझबूझ, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक महिला की जान बचाई।जानकारी के अनुसार, रविवार को पीआरवी को सूचना प्राप्त हुई कि कटलहवा, मथुरानगर निवासिनी एक महिला अपने पति के साथ पारिवारिक विवाद से अत्यंत परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से धानी ढाला के पास रेलवे ट्रैक की ओर जा रही है।सूचना मिलते ही आरक्षी आलोक सिंह बिना समय गंवाए टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने अत्यंत धैर्य और संवेदनशीलता के साथ महिला को समझाया-बुझाया और उसे सुरक्षित स्थान पर लाकर उसकी जान बचाई। इसके बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया कि महिला पूर्वी की मानसिक तनाव में थी, जिसे समय पर पहुंचकर बचा लिया गया। उन्होंने आरक्षी आलोक सिंह की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी विभाग के लिए गर्व हैं।



