उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य

जिलाधिकारी महाराजगंज पहुंचे आकस्मिक निरीक्षण में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर  महाराजगंज।

औचक निरीक्षण में आज महाराजगंज जिला अधिकारी संतोष कुमार शर्मा रविवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ,फरेंदा पहुंचकर अस्पताल का आवश्यक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, सर सफाई, दवा की स्टॉक और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का हाल जाना।

जिलाधिकारी निरीक्षण करते हुए सबसे पहले आयुष्मान और इस इनसे फ्लाइटिक्स वार्डो का गहन निरीक्षण किया उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की और उन्हें मिल रहे उपचार, दवा की उपलब्धता और भोजन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।कई जगहों पर गंदगी व अव्यवस्था को देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था को सही करने का निर्देश भी दिया ।

निरीक्षण के समय भंडारण कक्ष का भी जांचकिया ,स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संबंधित फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की, कुछ जीवन रक्षक दवाओं की कम उपलब्धता पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहां किसी भी मरीज को दवा के लिए बाहर न भटकना पड़े उन्होंने आगे कहा की बेहतर जन स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन एवं उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!