उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
ट्रेन से गिरकर कटने से युवक की मौत।
नौतनवा गोरखपुर रेल खंड पर स्थित पुरंदरपुर स्टेशन की घटना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौतनवा गोरखपुर रेलखंड पर स्थित पुरन्दरपुर पुलिस स्टेशन पर बीती रात करीब 9:00 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक शंकर पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मुडिला थाना नौतनवा की मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेन गोरखपुर से नौतनवा की ओर जा रही थी इसी ट्रेन में शंकर बैठा हुआ था जिसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, युवक के पास आधार कार्ड था। उसी से मृतक की पहचान की गई ।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



