उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
धान की फसल की हार्वेस्टिंग के लिए मीटिंग का आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
फरेंदा तहसील के ग्राम राजमंदिर में साई क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीड टू सीड आयोजन के तहत धान फसल की हार्वेस्टिंग मीटिंग सोमवार को आयोजित की गई। किसान रघुराम यादव के खेत में साई पावर प्लस और ग्रीन गोल्ड ऑर्गेनिक खाद के प्रयोग से हुए परिणामों की तुलना रासायनिक खाद से की गई। ऑर्गेनिक खाद वाले खेत में धान की बाली लंबी और कल्लों की संख्या अधिक पाई गई, जिससे उत्पादन भी बढ़ा।विक्रय अधिकारी शनिदेव गुप्ता ने बताया कि साई पावर प्लस और ग्रीन गोल्ड के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता और पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में फील्ड ऑफिसर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, सचिन शर्मा, सहानी बीज भंडार बड़हरा तथा 50 से 60 किसान उपस्थित रहे।



