उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व सम्पन्न।
व्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से किया छठ व्रत समापन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर 36 घंटे का निर्जला व्रत पूर्ण किया। श्रद्धा और भक्ति के इस पर्व के दौरान फरेंदा क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।तीन दिवसीय यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ समापन हुआ।क्षेत्र के दुर्गा मंदिर मानसरोवर, प्रेम पोखरा, बनकटी, पिपरा विशम्भरपुर,बाजारडीह, उदितपुर, मनिकौरा, हरमंदिर खुर्द सहित अन्य घाटों पर व्रती महिलाओं ने सूप में फल, मिठाई और प्रसाद सजाकर सूर्य देव को नमन किया। उन्होंने अपने पुत्रों एवं परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जल में दीप प्रवाहित कर भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। दुर्गा मंदिर मानसरोवर और बनकटी घाट पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पहुंचकर व्रतियों पर फूल वर्षा की और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौकी प्रभारी गंगाराम यादव व विभिन्न घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात रही।



