कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत एक घायल।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
कोली बृजमनगंज मार्ग पर स्थित सोना बंदी चौराहे पर कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि मोटरसाइकिल सवार आगे से उछल कर कार के पीछे जा गिरा, जिसमे से एक की मौके पर ही मौत हो गईं तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से चौराहे पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया जहां से घायल व्यक्ति को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मृतक की पहचान ऋषिराज पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय तथा घायल की पहचान अंकुर पाण्डेय पुत्र ऋषिराज पाण्डेय के रूप में हुई।
कार सहित चालक को पकड़ लिया गया है, पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।



