ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर महराजगंज।
पुरंदरपुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गुरुवार की सुबह 17 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
सुबह जब क्षेत्र के लोग टहलने के लिए रेलवे स्टेशन पुरंदरपुर की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौतनवा से गोरखपुर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हुई है ।मृतक राजन पुत्र विनोद निवासी सुरपार नर्सरी के रूप में पहचान हुआ युवक की मौत की खबर सुनते ही थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा परिजनों को सूचना दिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है शव को पीएम के लिए भेजा गया ।इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर मनोज कुमार राय ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।



