महाराजगंज जिले में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।
रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता,महाराजगंज l
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त थानो में एवं सभी संस्थाओं के साथ सदर पनियरा परतावल घुघली सिसवा निचलौल नौतनवा लक्ष्मीपुर बृजमनगंज फरेंदा धानी मिठौरा आदि ब्लाक मुख्यालयों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसी क्रम सभी जगहों पर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और स्कूली छात्रों ने सड़क पर दौड़ लगाई।
बृजमनगंज में भी स्थानीय स्तर पर दौड़ का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया था, जिसमें महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देना था।
बृजमनगंज पुलिस की यह पहल युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए एक सराहनीय प्रयास है। दौड़ में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है।
रन फॉर यूनिटी के माध्यम से पुलिस ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौड़ में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, एस आई तारकेश्वर वर्मा, प्रिया वर्मा अर्चना यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार, बृजेश पाल, अरविंद खरवार, प्रधानाचार्य डॉक्टर राम अवतार सहित समस्त पुलिस स्टाफ एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l



