फरेंदा में विधायक निधि से बन रही सड़क में घटिया निर्माण की शिकायत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा महराजगंज ।
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से बन रही आरसीसी सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।यह सड़क भैया फरेंदा (एसबीआई) बैंक के सामने से लेकर एम.टी.एन. इकार गर्ल्स कॉलेज तक बनाई जा रही है, जिसकी लंबाई लगभग साढ़े तीन सौ मीटर और लागत लगभग 27 लाख बताई जा रही हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क की ढलाई में गिट्टी की मात्रा अधिक रखी गई है, जबकि सफेद पत्थर नीचे कम मात्रा में हैं और ( सीमेंट मिश्रण) की मात्रा काफी कम है। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं।निर्माण स्थल पर मौजूद ठेकेदार से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण स्टीमेट के आधार पर किया जा रहा है। वहीं फरेंदा जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना वाजिब नहीं समझा।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की तकनीकी जांच कराई जाए और मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि धन का सही उपयोग हो सके।



