उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
समाजसेवी ने सड़क को कराया गड्ढा मुक्त, लोगों ने की सराहना।
सरकारी उपेक्षा पर स्वयं कराया गया कार्य।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
गड्ढा युक्त सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे थे लोग
महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत गौरहपुर व रानीपुर मझार का सीमावर्ती संपर्क मार्ग गड्ढा युक्त होने के कारण राहगीर व ग्रामीण चोटिल हो रहे थे।जिसकी जानकारी समाज सेवी शिव प्रसाद चौधरी को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंच कर और राबिश गिरवाकर दुर्गम मार्ग को सुगम बनवाया। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना की ।यह संपर्क मार्ग गौहरपुर व रानीपुर मझार गांव तक जाती है। इस मार्ग से सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और यह मार्ग जंगल के रास्ते महराजगंज को भी जाती है।जो इस समय उपेक्षा का शिकार हो गया था। इस दौरान जितेंद्र चौधरी,राम धनी सहानी,,, रामदेव,लोरिक यादव,छेदी, गणेश,पारस व अन्य बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।



