अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
जिम विवाद में छः लोगो का चालान, की थी तोड़ – फोड़।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, आनन्द नगर महराजगंज।
विकास क्षेत्र बृजमनगंज के बहदुरी बाजार में शनिवार रात आपसी रंजिश के कारण जिम में हुई तोड़ – फोड़ के बाद करवाई कार्यवाही करने जुट गई है। घटना के अनुसार पहले से ही लालपुर और विश्रामपुर गांव के युवकों में विवाद था। जिसके कारण दोनों पक्षो में मारपीट के बाद जिम में तोड़- फोड़ की घटना हुई थी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।अब इसी मामले में दोनों पक्षो के 6 लोगो को पुलिस ने पकड़ा ।
थानाध्यक्ष कोल्हुई अखिलेश सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपितों को शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।



