उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पुलिस टीम के साथ एसएसबी ने सुरक्षा की दृष्टि से किया बार्डर क्षेत्र में पैदल गस्त।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर महराजगंज।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के नेपाल भारत सीमा पर पुलिस टीम और एसएसबी ने संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया । सीमा क्षेत्र से होने वाली तस्करी व असंवैधानिक गतिविधि के रोक थाम के लिए संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतिदिन बार्डर से खाद व नेपाली शराब की तस्करी को लेकर टीम ने सख्ती बरतने हेतु गस्त का आयोजन किया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर खुले बार्डर का दुरुपयोग तस्करी व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों के लिए नही होने दिया जाएगा। लोगो को आने जाने की सहूलियत दी जाती है लेकिन इसी लूप होल का लाभ तस्करी करने वाले भी उठाने लगते है। ऐसे लोगो पर रोक लगाना हमारी पहली प्राथमिकताओं में है।



