मोबाइल चोरी के शक में 14 वर्षीय बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज ।
महाराजगंज स्थित एक 14 वर्षीय लड़के को गांव वालों ने मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटका दिया पेड़ के सहारे लटके हुए लड़के ने लोगों से जान की भीख मांगता रहा लेकिन लोगों ने उसे पेड़ के रस्सी से नहीं उतारा ,जैसे ही इसकी खबर परिवार वालों को हुआ दौड़े हुए मौके पर पहुंचकर बेटे को रस्सी से छुड़वाया तो देखा बेटा मरणासन्न अवस्था में था।
पीड़ित की मां ने आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पुत्र को सुबह से शाम तक पेड़ से उल्टा लटकाए रखा और बीच-बीच में उसे मारते पीटते रहे। किसी तरह मां पुत्र को छुड़ाकर थाने गई लेकिन उसका वहां कोई सुनवाई नहीं हुई उससे कहा गया कि बाद में आना। उक्त महिला का कहना है थाने पर हमारी कोई नहीं सुना जबकि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं वह मेरे बच्चे को पुनः मारपीट कर सकते हैं उसकी हत्या भी कर सकते हैं उसकी पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आई हुई है ।
वही मामले को लेकर थाना इंचार्ज घुघली गौरव सिंह ने फोन पर बताया कि यह लड़का एक नंबर का चोर है इसने पहले भी कई बार मोबाइल चुराया है, लेकिन लोगों ने बच्चा समझ कर इसे छोड़ दिया। पर यदि इस बच्चे के साथ अमानवीय कार्य किया गया है तो उसकी जांच कर कर दोषियों पर शक्त कार्यवाही की जाएगी।



