अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उदितपुर, महराजगंज में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल जी के सशक्त राष्ट्र के निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया।इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस की छात्राएं प्रतिज्ञा मिश्रा और रानी ने सरदार पटेल जी का चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की देखरेख एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीकिशुनराम और राजेंद्र प्रसाद ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जयगोविंद रामकेर, धर्मपाल सिंह सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



