उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पांच बोरी यूरिया कुरहवा घाट पर लावारिस बरामद।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज

आज मंगलवार को नौतनवा पुलिस ने तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुरहवा घाट से पांच बोरी भारतीय यूरिया खाद लावारिस हालत में बरामद किया है।

पुलिस को मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ है कि कुरहवा घाट के पास कुछ संदिग्ध लोगों ने यूरिया खाद छुपा कर नेपाल भेजने के फिराक में हैं। गुप्त सूचना नौतनवा पुलिस को तुरंत दी गई ।सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नौतनवा पुलिस वहां पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया उसके पहले खाद तस्कर सतर्क हो गए और आनन फानन येमें बोरियों हटा दी लेकिन फिर भी वहां पांच बोरी लावारिस यूरिया खाद बरामद हुई जिसका कोई मालिक नहीं मिला और बोरियों के पास खाद ढोने वाले तीन साइकिल भी बरामद हुई ,इस प्रकार खाद और साइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!