बौद्धकालीन सभ्यता से परिचित हुए आलमाइटी के छात्र व छात्राएं।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज
आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज द्वारा विद्यालय के जूनियर स्तर के छात्र -छात्राओं को महात्मा बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।इस दौरान बच्चों ने माया देवी मन्दिर तथा चीन, जापान, म्यांमार, जर्मन, फ्रांस व श्रीलंका के द्वारा बनवाए गए मठ व मंदिरों को देख कर प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की।कुल 100 बच्चों के शैक्षणिक टूर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है। शैक्षिक भ्रमण से तथ्यों को समझना बहुत ही आसान हो जाता है। इस प्रकार के भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भौगोलिक व सांस्कृतिक विभिन्नताओं,इतिहास, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है।



