LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़
लार -सलेमपुर मार्ग बना जानलेवा, बाईक चालक गंभीर
लार बाजार का युवक सहजौर में बुरी तरह जख्मी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। लार- सलेमपुरमार्ग पर जगह जगह गढ़े होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है।
शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे लार से सलेमपुर दवा लाने जा रहा नाम प्रिंस वर्मा पुत्र सुनील वर्मा age 25
निवासी लार बाजार बाईक से जा रहा था। सहज़ोर पेट्रोल पंप के पास जो रोड पर गड़ा है उसी में गिर गया। उसकी बाईक क्षतिग्रस्त हो गयी और वह लहूलुहान हो गया। उसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। 



