अमृत भारत योजना, काम में देरी से यात्री कर समस्याओं का सामना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
महराजगंज जिले स्थित आनंदनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत 10 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से आधुनिकीकरण और सुधार कार्य चल रहा है, यह स्टेशन फरेंदा शहर में गोरखपुर–नौतनवा और गोरखपुर–बढ़नी–गोंडा रेल लाइनों पर स्थित है, स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं, जहां हमसफर एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें रुकती हैं।
सुधार कार्यों में मुख्य प्रवेश द्वार का विकास, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस सिस्टम, डिजिटल घड़ियां, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, यात्री घोषणा प्रणाली और बेहतर साइनबोर्डिंग शामिल हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्मों को ऊंचा करने, शेड बढ़ाने, पार्किंग एरिया और लैंडस्केपिंग का कार्य भी जारी है।स्टेशन परिसर में शौचालय, प्रतीक्षालय और आरपीएफ बिल्डिंग जैसी सुविधाओं का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके।
परन्तु इस निर्माण कार्य में देरी के चलते यात्रियों को फिलहाल कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, स्टेशन परिसर में गंदगी फैली हुई है, शौचालयों की स्थिति खराब है और झाड़ियों के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, साफ-सफाई की कमी के चलते यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में भी परेशानी हो रही है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस सम्बन्ध स्टेशन अधीक्षक ओ.पी. तिवारी ने बताया कि “सभी कार्य अलग-अलग विभागों में विभाजित हैं, और काम को निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।



