उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
कार बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर दो की मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित कलवारगढ़ के पास बाइक नम्बर UP 56J 7551 सवार महेश पुत्र रामदास निवासी ग्राम बानहा सोनचिरैया थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज तथा अजय पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम बानहा सोनचिरैया थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज एवं चार पहिया वाहन नम्बर UP 56BA 4587में भीषण एक्सीडेंट हो जाने से बाइक सवार उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतकों को सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां आवश्यक कार्यवाही किया जा रही है।



