अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्राली पर लदी खाद बरामद

सचिव पर खाद चोरी से निकाल कर बेचने का आरोप।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।

ब्लॉक के बहादुरी बाजार स्थित सहकारी समिति के गोदाम से आधी रात यूरिया खाद की तस्करी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर खाद चोरी के प्रयास को विफल कर दिया। आरोप है कि यह काम सहकारी समिति के सचिव रमेश यादव की देखरेख में हो रहा था।

घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव रमेश यादव गोदाम की सभी लाइटें बंद करके ट्रैक्टर पर यूरिया की बोरियां लदवा रहे थे। आसपास के लोगों को कुछ हलचल महसूस हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोक लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीण अब्दुल अव्वल, प्रेमचंद्र चौधरी, भाजपा नेता राघवेंद्र सिंह उर्फ नन्हे और प्रधान रमेश सिंह ने आरोप लगाया कि सचिव रमेश यादव रात के अंधेरे में खाद को बाहर बेचने की फिराक में थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिलने पर कोल्हुई थाने की पुलिस और तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने सचिव से पूछताछ की, लेकिन वे रात में गोदाम खोलने और खाद लोड करने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी फरेंदा के निर्देश पर तहसीलदार ने रात करीब 11 बजे गोदाम को सील कर दिया। साथ ही सचिव को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है। तहसीलदार वरिष्ठ शर्मा ने बताया कि सचिव से लिखित नोटिस लेकर गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में सहकारी समितियों में खाद वितरण की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!