LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

शोहदों ने छात्राओं को छेड़ लार पुलिस को दी चुनौती

मुख्यमंत्री का निर्देश अगले चौराहे पर इलाज कर दें

स्वाभिमान जागरण देवरिया

लार क्षेत्र में शोहदों का मन इतना बढ़ गया है कि वे सरे राह लड़कियों को छेड़ रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि छेड़खानी करने वालों को अगले चौराहा तक पहुंचते उन्हें यमराज से मुलाक़ात करा दें। शोहदों ने स्कूली छात्राओं को छेड़कर लार पुलिस को चुनौती दी है, अब देखना है लार पुलिस इन शोहदों का कब हाफ काउंटर करती है या मामले की लीपापोती कर के रफा दफा कर देगी।

स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी की यह घटना शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे हुई। लार थाना क्षेत्र के उत्तर दिशा से चनुकी -लार मार्ग होकर कुछ छात्राएं मठ कॉलेज होते हुए एक कोचिंग सेंटर पर जा रही थीं। शोहदों ने उन्हें राह में रोक लिया। उनसे अश्लील हरकत की। छात्राओं ने प्रतिकार किया तो मन बढ़ युवक उनसे उलझ गए। कहा तो यहाँ तक जा रहा कि एक छात्रा के कपड़े पकड़ कर एक मन चला उन्हें खींचने लगा। छात्राओं के शोर पर शोहदे उन्हें छोड़ दिये।

पीड़ित छात्राएँ लार कस्बा चौकी पर पहुंची और पुलिस से शिकायत की। देखना होगा कि लार पुलिस ने जिस प्रकार आज भोर में एक गो तस्कर पर जिस प्रकार कार्रवाई की उसी तरह इन शोहदों पर भी कार्रवाई करेगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। इस घटना को लेकर क्षेत्र के अभिभावकों में अपनी बेटियों को लेकर असुरक्षा की भावना बढ़ी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!