पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट,बाप बेटे के सर में गंभीर चोटें।
दरवाजे पर चढ़ कर मारने पीटने जान से मार देने के धमकी का आरोप का आरोप।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमहवा बुजुर्ग में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट।
मिली जानकारी के अनुसार करमहवा बुजुर्ग निवासी दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र नागेश्वर पाण्डेय ने पुरन्दरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे ही गांव निवासी सोमनाथ चौरसिया पुत्र रामजी ने पुरानी रंजिश को लेकर हमारे दरवाजे पर चढ़ कर दिनांक 8/11/2025 को सुबह करीब 7 बजे सोमनाथ चौरसिया, नितीश व किशन पुत्र गण सोमनाथ चौरसिया हमारे दरवाजे पर चढ़ कर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे हमको व हमारे पुत्र के सर में गंभीर चोटें आई हैं,हम लोगों के शोर व चिल्लाने की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने के लिए पड़ोसी दौड़े उक्त लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।



