तालाब किनारे लावारिश हालत में मिली नवजात बच्ची।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा महाराज में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार शाम को एक तालाब में लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची जलकुंभी के ऊपर तैरती मिली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार राय व ग्रामीणों के काफी प्रयास से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल गया और तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नजदीकी अस्पताल बनकटी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है। इस प्रकरण में थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया की बच्ची को किस ने तालाब में छोड़ा इसकी जांच की जा रही है ।आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है । फिलहाल पुलिस ने बच्ची को बाल संरक्षण इकाई महाराजगंज को सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



