सांसद खेल स्पर्धा 2025 दो दिवसीय आयोजन शुभारंभ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज सांसद खेल स्पर्धा 2025 का दो दिवसीय आयोजन रविवार को आगाज हुआ।
फरेंदा भाजपा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने इसका भव्य उद्घाटन किया ।उद्घाटन के दौरान उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और खेलों की शुभारंभ के लिए मशाल जलाया तब खेल प्रारंभ हो गया। श्री सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहां कि खेलों से शारीरिक विकासके साथ साथ मानसिक विकास होता है।साथ ही विभिन्न क्षेत्र से आए खिलाड़ियों के बीच अपनापन ,प्रेम सद्भावना और सामंजस्य का विकास होता है लोग एक दूसरे के प्रति जानने का प्रयास करते हैं।
इस खेल में ग्रामीण क्षेत्र के जूनियरऔर सीनियर खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा कर विभिन्न खेलों में भाग लिया जिसमें कबड्डी, खो-खो, रिले रेस ,रिले दौड़ ,फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों में भाग लिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव ,ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव, भाजपा जिला मंत्री हरिश्चंद्र सोनकर ,मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ,नोहर सिंह, सभासद जेपी गौंड, मनोज जायसवाल, शिक्षक नितेश मिश्रा, नागेंद्र चौरसिया ,सहित सैकड़ो गणमान्य लोग,खिलाड़ी एवं दर्शक लोग उपस्थित रहे।



