उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बीस बोरी कोहड़े का बीज बरामद, तस्करों द्वारा भेजा जा रहा था बार्डर पार।

समान के साथ पिकप भी बरामद।

 

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनन्द नगर महराजगंज।

सीमा पर लगातार तस्करों की गतिविधियां जारी हैं वे इस पार के समान को उस पार  पहुँचाकर अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते रहे हैं। हर महंगी वस्तु तस्करों की लिस्ट में रहती है। इस बार कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर कद्दू के बीज की तस्करी का मामला सामने आया है। कद्दू का बीज की मांग नेपाल में बहुत तेज हो रही है क्योंकि कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में इसका उपयोग होता है । जिससे तस्कर बड़ी कमाई कर रहे है। मिली सूचना के अनुसार रविवार को कोल्हुई पुलिस को बेलवा चौराहे से चेकिंग के दौरान एक पिकअप पर लदा कद्दू बीज बरामद किया गया। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा पिकअप पर कद्दू बीज नेपाल भेजा जा रहा है।तस्करों ने इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाले रास्ते का चुनाव किया था। सूचना के आधार पर  बेलवा चौराहे पर मौजूद पुलिस पिकेट टीम ने एक पिकअप को रोककर तलाशी लिया तो 20 बोरी में  भारी मात्रा में कद्दू बीज बरामद हुआ। पूछताछ में चालक तो कोई वैध पत्रजात नही दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे सका। पुलिस टीम आरोपित को पिकप के साथ थाने लाकर विधिक कार्यवाई में जुट गई। आरोपित की पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी मनोज यादव के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि बरामद कद्दू बीज को अग्रिम कार्यवाई हेतु नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!