कॉलोनी बनाने को लेकर गर्भवती पत्नी व पति कि पिटाई, तीन पर मुकदमा दर्ज

खखरेरू/ फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर निवासी रोहित कुमार सोनकर, नें स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की पीड़ित की सरकारी कॉलोनी आई है जिसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है तभी पड़ोस के रहने वाले रत्नेश सिंह पुत्र पप्पू व बहन रानी देवी, तथा माता सुशील देवी, नें दिवाल बनाने को लेकर झगड़ा करने लगे। इस दौरान पीड़ित नें इसका विरोध किया तो सभी नें मिलकर मारना पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव कर रहीं पीड़ित की गर्भवती पत्नी नीलम देवी, को जमकर पिटाई कर दी जिससे पत्नी को अंदरुनी चोंटे आई है। पीड़ित रोहित कुमार सोनकर, की शिकायत पर पुलिस नें रत्नेश सिंह, रानी देवी, व सुशील देवी, के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह, नें बताया की शिकायत के आधार पर तीन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है।


