अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पुलिस के नाक के नीचे से, चोर ने मोटरसाइकिल ही उड़ा दी,गए थे सब्जी लेने।
चोर का हौसला बुलंदी पर, थाने से दो सौ मीटर पर की चोरी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज नगर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बीन शुरू कर दिया है। सी सी टी वी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत मटिहनवा निवासी रमेश चन्द्र नगर पंचायत में स्थित शिव मन्दिर परिसर में अपनी गाड़ी खड़ी कर बाजार में सब्जी लेने चले गए, वापस आने पर गाड़ी जहां खड़ी थी वहां नहीं मिली। बहुत ढूढने पर भी गाड़ी का कोई पता नहीं चल सका। उसके बाद रमेश चन्द्र ने स्थानीय थाने जा कर मोटर साइकिल गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच जारी है, जल्दी ही मामला उजागर कर दिया जाएगा।



