अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पराली जलाने पर प्रशासन सख्त, दर्जनों किसानों पर जुर्माना।

दो कंबाइन मशीन सीज ।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज

जिला प्रशासन ने जिले में पराली जलाने पर रोक के लिए सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई खेतों की पराली जलाए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

फरेंदा तहसील क्षेत्र में शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करते हुए 24 किसानों पर जुर्माना लगाया गया। वही बिना सूचना के चल रही दो कंबाइन मशीनों को सीज कर दिया गया है ।जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में फरेंदा तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की शिकायती प्राप्त होने पर प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और जांच में बात सही पाए जाने पर 24 किसानों के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए शांति भंग की धारा में पाबंद किया गया है । नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल ने कार्यवाही के दौरान बिना एसएमएस की सूचना पर कटाई में लगी दो कंबाइन मशीनों को भी सीज कर दिया गया। पहला मशीन दंडवार बुजुर्ग गांव में अनिल साहनी की और दूसरी मशीन पिपरा विशंभरपुर गांव उमेश गुप्ता की बताई गई है। दोनों मशीनों को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) और शासन के निर्देशों के तहत जप्त कर राजस्व अभिरक्षा में रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा है पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता प्रभावित होती है और इसे स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह पराली जलाने से बचें हैप्पी सीडर ,रोटावेटर सहित पराली प्रबंधन की वैकल्पिक तकनीक को अपनाए और फसल की उर्वरता बढ़ाएं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उप जिलाधिकारी फरेंदा शैलेंद्र गौतम ने बताया कि क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही है और ऐसा करने पर उन किसानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!