स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। यह कार्रवाई पगडंडी मार्ग पर हुई, जब अभियुक्त भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस और यस यस बी की टीम सोनौली सीमा पर स्थित पगडंडी मार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान, उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को पैदल भारत से नेपाल की ओर जाते देखा। जवानों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की, लेकिन अभियुक्त मौके से भागने लगा।
सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ जो स्मैक था।
सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में सोनौली थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रामचंद्र राय, कॉन्स्टेबल संदीप निषाद, सोनौली चौकी प्रभारी नवनीत नगर, SSB के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक और SSB के इंस्पेक्टर अरुण पांडे सहित पुलिस और SSB के कई जवान शामिल रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!