एसपी सोमेंद्र मीणा ने आनंदनगर रेलवे स्टेशन। का किया निरीक्षण।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाके की घटना के बाद जिले में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सोमवार देर शाम आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्मों, टिकट घर, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स सहित पूरे परिसर का निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की गहन जांच कराई।स्टेशन मास्टर से बातचीत के दौरान एसपी ने ट्रेनों की समय सारिणी, प्लेटफार्मों की संख्या और भीड़-भाड़ की स्थिति की जानकारी ली। स्टेशन मास्टर ने बताया कि स्टेशन पर कुल तीन प्लेटफार्म हैं, जिन पर नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन होता है।एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों से भी वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से लोगों को एकत्रित न होने दिया जाए और किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए।निरीक्षण के दौरान सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, प्रभारी फरेंदा योगेंद्र कुमार राय, पूर्व थानाध्यक्ष अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



