उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों का कसा पेंच, शिथिलता बर्दाश्त नहीं।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग सहित विभिन्न विभागों व विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

 जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर में आवश्यक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभाग प्रभावी कार्ययोजना बनाकर संपूर्ण प्रगति को सुनिश्चित करे। उन्होंने फैमिली आईडी निर्माण को और तेजी से करने का निर्देश दिया।

 जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए योजना के तहत चल रहे कार्यों की गति को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को विद्यालयों से समन्वय बनाकर अग्रसारित कराने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया।
 उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निगाह रखें और सुनिश्चित करें कि प्रगति स्थिति न्यून न होने पाए। बैठक मे डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, बीएसए रिद्धी पांडेय, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित जिले के अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!