लेहरा रेलवे स्टेशन पर ,गेट बंद करते वक्त हुआ हादसा।
इलेक्ट्रिक मैजिक वाहन की चपेट में आने से गेट टूटा, घंटो आवागमन हुआ बाधित लगा जाम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज
गोरखपुर गोंडा रेल खंड पर स्थित लेहरा रेलवे स्टेशन के समपार फाटक पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के आने पर फाटक बंद करते समय इलेक्ट्रिक मैजिक वाहन उसकी चपेट में आ गया, जिससे फाटक का पाइप मुड़ गया और वह खुल नहीं सका।इस घटना के कारण रेलवे लाइन के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गेटमैन उपेंद्र ने बताया कि ट्रेन गुजरने के दौरान जब वह संपर्क फाटक बंद कर रहे थे, तभी वाहन चालक ने मनमाने तरीके से अपने वाहन को निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान फाटक का ऑटोमैटिक पाइप वाहन पर गिर गया और टेढ़ा हो गया। काफी मशक्कत के बाद भी फाटक को ठीक नहीं किया जा सका, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा। घटना की सूचना जीआरपी आनंद नगर को दे दी गई है। वहीं रेलवे के कर्मचारी सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर गेट को ठीक करने में जुट गए हैं।



