अगर पराली जलाई तो किसान होंगे पाबन्द। और काटने वाली मशीनें होंगी सीज।
जिलाधिकारी ने किसानों से किया पराली को गौशाला में दान देने की अपील।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज।
जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है ।बुधवार को उन्होंने सदर तहसील क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग लखिमा और कटहरा सहित कई गांव का दौरा किया और खेतों में पराली जलाने की स्थिति का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण भी किया ,निरीक्षण के दौरान रामपुर बुजुर्ग गांव में एक कंबाइन मशीन बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम एसएमएस से धान की कटाई करते हुए पाई गई जिसे अधिकारी ने मौके पर सीज करने का आदेश दे दिया। पराली जलाते मिले किसानों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें पराली को गौशालाओं को दान देने की बात कहीं है।
जिलाधिकारी ने आगे कहा की पराली जलाने से अनेक दुष्प्रभाव खेतों में हो रहे हैं, खेतों की उर्वरता घट जा रही है और वायु प्रदूषण से मानव स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है उन्होंने किसानों से अपील की पराली को जलाने के बजाय उसे हैप्पी सीडर एस एम एस मशीन कंपोस्ट एवंउपयोग करें ।अंत में जिलाधिकारी ने कहा की प्रशासन का उद्देश्य दंड देना नहीं है बल्कि किसानों को जागरूक करना है उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर एनजीटी और उच्चतम न्यायालय के निर्देश व्यस्त हैं ऐसे में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना व अन्य दंडात्मक कार्रवाही कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के कार्यवाही के तहत ,बुधवार को 13 किसानों को निरुद्ध 27, पर जुर्माना और तीन कंबाइन मशीन को सीज की गई ।पूरे जनपद में कुल 80मामलों मामलों में नोटिस जारी किए बिना एसएमएस के चल रही साथ ही 7मशीनों को भी सीज किया गया ।अब तक पर आज जाने के मामलों में 272500 का जुर्माना भी वसुला गया है



