उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खंड विकास अधिकारियों की जांची उपस्थित, जिले में हड़कंप।

दो को दी चेतावनी,12 बजे तक जन समस्याएं सुने अधिकारी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महाराजगंज।

जिलाधिकारी महाराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी विकासखंड अधिकारियों (BDO)की उपस्थिति का औचक जांच के दौरान वीडियो परतावल और घुघली अपने-अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ तलब करने का निर्देश दिया वही वीडियो निचलौल सुश्री समा सिंह कार्यालय में उपस्थित होकर ब्लॉक परिषर में डुप्लीकेट मतदान सूची के निरीक्षण में कार्य करते हुए पाई गई इस प्रकार जिलाधिकारी ने कहा जनता दर्शन के समय अधिकारी केवल जनता की समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें। अन्य कार्य अपरिहार्य स्थिति में ठीक किए जाएं। जिलाधिकारी श्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में आमजन अपनी शिकायत सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकें उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय बाद पर पारदर्शी निस्तारण की प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा शासन की मनसा के अनुरूप विकास कार्यों की प्रभावी निगरानी और क्रियान्वयन तभी संभव है जब अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में उपस्थित या कार्य निष्पादन में लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने सभी (वीडीओ) को निर्देशित किया कि वे न केवल केवल स्वयं समय से कार्यालय पहुंचे बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति और ग्राम स्तर पर कार्यों की निगरानी भी सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के संवाद स्थापित करें शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, क्षेत्र और अपने क्षेत्र भ्रमण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!