पीने के पानी को लेकर दो भाइयों में मारपीट, मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मटिहनवा टोला दुधारवां में नल पर पानी पीने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद कुछ देर में मारपीट में बदल गया। झगड़े में गर्भवती महिला समेत दो लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश और सुरेश नामक दो भाइयों के बीच नल पर पानी पीने को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर सुरेश ने अपने भाई दिनेश की गर्भवती पत्नी ज्ञानमती देवी को पीटना शुरू कर दिया। जब दिनेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी सुरेश ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। बाद में पीड़िता ज्ञानमती देवी ने बृजमनगंज थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सुरेश, निवासी ग्राम सभा मटिहनवा टोला दुधारवां के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया , जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।



