बबेरू ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रिमासिक बैठक हुई संपन्न, कार्य योजना के लिए सदस्यों ने रखा प्रस्ताव

बांदा जनपद के बबेरू ब्लाक सभागार क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता पर संपन्न की गई। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा नई कार्य योजना को लेकर अपना अपना प्रस्ताव रखा है।
बांदा जनपद के बबेरू क्षेत्र में शनिवार को ब्लाक सभागार का क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रमासिक बैठक ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। जिसमें ब्लॉक सभागार पुरानी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। वही 2023- 24 नई कार्य योजना के लिए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव रखा गया, वही ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल ने बताया की ब्लाक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न की गई, जिसमे सदस्यों को पुरानी कार्ययोजना के पुष्टि की गई। उसके बाद नई कार्य योजना के लिए प्रस्ताव रखा है, जिसे बजट के दौरान आगे की कार्यवाही की जाएगी और प्रस्ताव के आधार पर सदस्य के क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा। बैठक के समय क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा की बात रखी और सदस्यों की बात सुनते हुए ब्लाक प्रमुख आगे की योजनाओं में कार्य करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल, इंद्रजीत यादव, खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान एवं सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।