पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का दिया गया विशेष संदेश

बांदा में शासन द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव के क्रम में पुलिस लाइन में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्या वरण जागरुकता का दिया गया संदेश मुख्यमंत्री शासन द्वारा जारी आदेश क्रम अनुसार उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण जन अभियान के क्रम में आज जनपद में बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।
अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन बांदा में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया गया वन महोत्सव के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देश के क्रम मे पुलिस लाइन सहित सभी थानों एवं कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियान में 16 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्ष क बांदा द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन में वेदमणि मिश्रा व सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लगाए गए सभी पौधों की देखभाल तथा सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किए जाए उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाना जितना महत्वपूर्ण है इससे कहीं ज्यादा उनकी देखभाल करना और उन्हे तैयार करना महत्वपूर्ण है पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को परिसर में एक पौधा लगाने तथा पौधों की समुचित देखभाल करने के लिए कहा गया है इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपने कैम्प कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में भी वृक्षारोपण किया गया ।