जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त हुए हैं नये पीआरवी वाहन

लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त हुए हैं नये पीआरवी वाहन ।
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से खबर है जहां पर आज सुबह पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पी आरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपात कालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल -112 मुख्यालय से जनपद बांदा को 19 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 10 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर तथा हरी झण्डी दिखाते हुए पी आरवी वाहनों को रवाना किया गया डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद बांदा में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम काफी कम करने में मदद् मिलेगी ।