बांदा

औरत ने फंदे से लटक कर की खुदखुशी

बांदा जनपद कमासिन में चार बच्चों की मां ने फंदे से लटक कर खुदखुशी कर ली

बांदा  कमासिन में चार बच्चों की मां ने फंदे से लटक कर खुदखुशी कर ली।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला कमासिन कस्बे का है जहां पश्चिम थोक में रहने वाले राजकुमार शिवहरे की 30 वर्षीय पत्नी राधा देवी ने बुधवार 4 सितम्बर को दोपहर बाद करीब 1:00 बजे अपने घर के अंदर लगी खूंटी में अपनी साड़ी का फंदा बनाकर गले में डालकर लटक गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति राजकुमार व ससुर मातादीन शिवहरे सुबह खेतों में काम करने चले गए तथा बच्चे शुभम 10 वर्ष अंजलि 7 वर्ष महक 5 वर्ष नर्सरी स्कूल में पढ़ने चले गए थे घर में सुनसान मौका पाकर मकान के अंदर खूंटी में अपनी साड़ी बांधकर उसका फंदा बनाकर गले में डालकर लटक गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जब बच्चे स्कूल से आए उधरऔर करीब 5 माह की बच्ची जोर-जोर से रो रही थी लेकिन राधा का कहीं अता पता नहीं था जब शुभम ने कमरे के अंदर देखा तो राधा लटकी हुई थी जिसकी चीख निकल गई।तीनों बच्चे बाहर आकर जोर-जोर से रोने लगे पड़ोसियों ने जब रोने का कारण पूछा तो अंदर मम्मी के पास ले गए अंदर का नजारा देखकर पड़ोसी भी हतप्रभ रह गए तथा तुरंत उसके पति राजकुमार को सूचना दी कुछ देर बाद राजकुमार पिता मातादीन दोनों खेत से दौड़े दौड़े घर आकर देखा तथा राधा को नीचे उतारकर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया सूचना पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को परीक्षण हेतु बांदा भेज दिया है राधा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस संबंध में पति राजकुमार ने बताया की राधा कई दिनों से कर्वी में मकान खरीदने हेतु दबाव डाल रही थी जो मेरी हैसियत से बाहर था खेती किसानी का कार्य कर के किसी तरह गृहस्थी का कार्य चला रहा था सायद इसी से क्षुब्द होकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है क्योंकि राधा का मायका चित्रकूट जनपद के रामनगर कस्बे में था इसलिए वह कर्वी में रहना चाहती थी।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!