बांदा

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

बांदा  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्य नारायण तिवारी व मनोरोग चिकित्सक द्वारा किया गया। मनोरोग चिकित्सक डॉ० हरदयाल ने बताया कि मानसिक रोग एक आम बीमारी की तरह है किसी को भी किसी उम्र में हो सकता है। इससे बचाव के लिए पारिवारिक मेलजोल मोबाइल का कम प्रयोग, प्रातः टहलने योग की क्रियाएं करना चाहिए। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ० रिजवाना हाशमी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मन से उदास रहता है, हमेशा पश्चात की भावना रहती है, निराशा का भाव रहता है या एक ही विचार मन में बार-बार आता है जिसे रोकने में वह व्यक्ति असमर्थ हैं तो वह अवसाद या एंजायटी से पीड़ित हो सकता है। उनको ऑनलाइन नंबर 8528 709525 पर कॉल करके या मनकक्ष में आकर काउंसलिंग करानी चाहिए। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों को अपना विषय रटने की बजाय समझाने पर ध्यान देना चाहिए यदि समझ में नहीं आता तो शिक्षकों से या घर में माता-पिता बड़े भाई से भी समझ सकते हैं ।साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने बताया कि इस समय ठंड का समय है बच्चे प्रातः उठकर अपने विषयों का रिवीजन करें साथ ही किसी भी प्रकार की काउंसलिंग के लिए 14416 पर कॉल करें। सहायक अशोक कुमार ने पंपलेट बाँट कर बच्चों को जागरूक किया तथा केस रजिस्ट्री असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी द्वारा बच्चों से प्रश्नोत्तरी कर पुरस्कार वितरण में सहायता की गई। प्रभारी प्रधानाचार्य नारायणजी ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा को धन्यवाद किया। प्रश्नोत्तरी के पश्चात अंजलि, अंकित, शिवांश, अभिनव, शिवम, अनमोल, वेदिका व नंदिनी आदि बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। शिक्षक विष्णु अमरनाथ श्याम किशोर एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सहयोग किया गया।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!