पुलिस ने देशी शराब के ठेके से देशी शराब, साउंड सिस्टम सहित अन्य सामानों की चोरी करने वाले को धर दबोचा

बांदा पैलानी पुलिस द्वारा देशी शराब के ठेके से देशी शराब, साउण्ड सिस्टम, कैमरा, स्कैनर आदि की चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 26/27.12.2023 की रात्रि को थाना पैलानी के ग्राम बड़ागांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया गया था जिसके मद्देनजर पुलिस ने कार्यवाही करना सुनिश्चित की। वहीं अभियुक्त के कब्जे से चोरी की देशी शराब सहित अन्य वस्तुएं जिसमे अवैध तमंचा व कारतूस भी शामिल हैं उन सबको मौके पर बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में दिनांक 29.12.2023 को थाना पैलानी पुलिस द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में देशी शराब ठेके से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना में शामिल अन्य 02 अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गौरतलब हो कि दिनांक 26/27.12.2023 की रात्रि को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में देशी शराब के ठेके से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सम्बन्ध में थाना पैलानी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में थाना पैलानी पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जांच व आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना से शामिल अभियुक्तों की पहचान करते हुए दिनांक 29.12.2023 को 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ ग्राम महावरा से गिरफ्तार किया गया जबकि घटना से शामिल अन्य 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के देशी शराब, कैमरा, स्कैनर सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त में महेश निषाद पुत्र जागेश्वर निवासी सबादा थाना पैलानी जनपद बांदा को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया तथा फरार/वांछित अभियुक्त में
रामसिंह उर्फ छुटकवा पुत्र जगदीश निवासी सबादा थाना पैलानी जनपद बांदा तथा मुकेश उर्फ प्रधान पुत्र बाबू निषाद निवासी सबादा थाना पैलानी जनपद बांदा अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है। वहीं बरामदगी में 450 क्वार्टर देशी शराब, 01 अदद् साउण्ड सिस्टम, 01 अदद् स्कैनर, 01 अदद् सीसीटीवी कैमरा, 200 रुपये नगद
01 अदद् अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद् साइकिल चोरी की घटना में प्रयुक्त। गिरफ्तारी करने वाली टीम में, संदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष पैलानी, उ0नि0 प्रेमपाल , कां0 रजित यादव, कां0 मनीष दीक्षित, कां0 विजय कुमार सिंह, कां0 गोविन्द यादव टीम सहित रहे।