कोटेदारों ने मंडलायुक्त के माध्यम से अपना मजबूत पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
बाँदा में शनिवार को जनपद बांदा के समस्त कोटेदारों ने अपनी वर्तमान समस्या से जूझते हुए। योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को संबोधित ज्ञापन आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल को सौप कर अपना मजबूत पक्ष रखते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया।
कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा-निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया गया,जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया
गया। उत्तर प्रदेश के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं परन्तु उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश रू०90 प्रति कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रू0 250 प्रति कुन्तल, गोवा रू० 200, केरल रू0 200, महाराष्ट्र रू0 150,राजस्थान रू० 125, गुजरात रू०20000 मानदेय दिया जा रहा है।
उ०प्र० के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें, जिससे इस महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण-पोषण सुचारू रूप से हो सके। समान कार्य समान कमीशन समान मानदेय, अन्यथा की स्थिति में दिनांक 01.01.2024 से ब्लाक, तहसील व जनपद- बांदा उ0प्र0 के राशन विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेंगे, जब तक कोटेदारों की मांग नहीं मानी जाती हैं तब तक कार्य का बहिष्कार करते रहेगें। ज्ञापन सौंपने में जनपद बांदा के समस्त कोटेदार, प्रदेश स्तरीय, मंडल स्तरीय, पदाधिकारी गणमान्य भी उपस्थित रहे हैं